सर्व कल्याण सेवा फाउंडेशन की ओर से आश्रम पर सत्संग का आयोजन
भरतपुर।रूपबास( लेखेन्द्र सिंह बंशीवाल) : क्षेत्र के गांव घाटोली में सर्व कल्याण सेवा फाउंडेशन की ओर से हर महीने की 22 तारीख को फाउंडेशन के आश्रम पर सत्संग का आयोजन किया जाता है यह सत्संग 21 व सत्संग में है जिसमें सभी भक्तों के लिए फाउंडेशन की तरफ से गर्मसोल/कम्बल बांटे गए जिसकी अध्यक्षता आश्रम के महंत शेरा वाले बाबा(भिक्को) ने की मुख्य अतिथि फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ लोकेंद्र जी समाज सेवी नीरज गुर्जर , चित्रा शर्मा , अंशुल तिवारी, अतरसिंह, आदि उपस्थित रहे।
