Activity

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

न्यूज सर्विस/ नवज्योति, रूपवास। गांव घाटोली में रविवार को सिद्ध बाबा आश्रम पर सर्वकल्याण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान व शेरा बाबा के सान्निध्य में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ शुरू हुआ।
कथा का भंडारा 8 जून को होगा। भागवत
कथा की शुरूआत में
कथावाचक सतानन्द
महाराज प्रयागराज ने
कलश पूजन के साथ
गणेश पूजन किया।
इससे पूर्व 101 महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश रखकर बैंडबाजों के साथ पूरे गांव में परिक्रमा निकालकर कथा स्थल पर पहुची। इस दौरान कथावाचक सतानन्द महाराज को घोड़ी पर बैठाकर निकाला गया तथा महिलाओं ने कथावाचक व महंत शेरा महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की। माला पहनाकर व साफा बांधकर मंगलगान गाए। महिलाओं ने व्यास पीठ की परिक्रमा दी। कथा के दौरान परीक्षित ने भागवत कथा व ठाकुरजी की मूर्ति को सिर पर रखकर गांव में भ्रमण कराया। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुर्जर, बंटी अंबेश, ताराचंद ने बताया कि कथा की शुरूआत नारद भक्ति प्रसंग से हुई। इस मौके पर एचसी विनोद शर्मा, महाराज रमेशचन्द, नीरज गुर्जर, साबी, कृष्णा सुलानिया, टीकम सिंह, रामबाबू, बल्ला, जगदीश व झब्बा ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.