सर्वकल्याण सेवा फाउंडेशन एवं मंदिर के महंत शेरा वाले बाबा की ..
सर्वकल्याण सेवा फाउंडेशन एवं मंदिर के महंत शेरा वाले बाबा की तरफ से 151 कन्याओं को भोजन कराकर दुपट्टा देकर सम्मान किया
भरतपुर। रूपबास ( लेखेन्द्र सिंह बंशीवाल) : उपखण्ड क्षेत्र के गांव घाटोली में सर्वकल्याण सेवा फाउंडेशन के सेक्रेटरी (भिक्को) एवं मंदिर के महंत शेरा वाले बाबा की तरफ से 151 कन्याओं को भोजन कराया एवं सभी को दुपट्टा देकर सम्मान किया इस
मौके पर शिष्य नीरज गुर्जर ने बताया कि भोजन में दाल बाटी चूरमा एवं गांव के बुजुर्ग लोगों को साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर भगवत प्रसाद, डॉ लोकेंद्र सिंह, नीरज गुर्जर,जगदीश, बल्लो, कल्ला ठेकेदार, साबी, अमर,मेघाराम आदि उपस्थित रहे।